ग्वालियर। DRDE के पास बनी सभी इमारतों को सरकार राहत देने के मूड में नहीं लग रही है। आज जब राज्यसभा में इस मामले पर चर्चा शुरू हुई तो ऱक्षा मंत्रालय की ओर से साफ कह दिया गया। कि DRDE के 200 मीटर दायरे में बने निर्माणों को गिराना होगा। मंत्रालय ने कहा 2005 के बाद बने सभी निर्माण होंगे धराशायी. राज्ययसभा सांसद विवेक तनखा के सवाल के जवाब पर जवाब दिया था।
केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक ने कहा कि DRDE को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना सरकार नहीं बना रही है।