सब्जीमंडी के लिए प्रशासन से गुहार।

सिंगरौली। सब्जी मंडी फुटकर विक्रेताओं के समर्थन में व्यापार संघ अध्यक्ष राजाराम केसरी सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं रानी अग्रवाल सहित आम आदमी पार्टी के नेता अनिल द्विवेदी नारे लगाते हुए सब्जी मंडी पहुंचे वही नेताओं का आरोप था कि  जहां फुटकर सब्जी मंडी लगती थी  । वहां प्रशासन चूड़ी वालों को फल वालों को  जूते वालों को दुकान देकर लगवा रहा है जबकि यह गलत है  यदि हटाना है तो सभी को हटाए।


वहीं फुटकर सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में शहर भ्रमण करते हुए रैली के रूप में प्रशासन मुर्दाबाद नगर निगम मुर्दाबाद करते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में फुटकर सब्जी व्यापारी व आसपास के दुकानदार आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम बीपी पांडे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।


आम आदमी पार्टी की नेता रानी अग्रवाल ने कहा कि फुटकर सब्जी व्यापारियों को पुरानी सब्जी मंडी में  लगाने देना चाहिए । क्योंकि बस स्टैंड के आसपास जो भी लोग रहते हैं उनको 3 किलोमीटर दूर पड़ता है जहां प्रशासन चाहता है सब्जी मंडी लगवाने के लिए दूर पड़ेगा रानी अग्रवाल ने कहा कि हम इन फुटकर सब्जी व्यवसायियों के साथ में हैं इनकी मांगे जायज हैं।