छिन्दवाड़ा। परासिया के न्यूटन चिखली वार्ड 8 में स्थित पार्क में आधी रात को असामाजिक तत्वों द्वारा पार्क में बने हाथी में आग लगा दी ये पार्क मुख्यमंत्री जी द्वारा सांसद निधि से बनाया गया था जिसको असमाजिक लोग ने आग लगा दी स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने पर आग लगाने वाले व्यक्ति फरार हो गए । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे की घटना है ।अंधेरा होने के कारण पहचाना नहीं जा सका ।
असमाजिक तत्वों ने जलाया पार्क में हाथी का पुतला।