ग्वालियर मेला के समापन की तिथि बदलकर अब 20 फरवरी की जगह 23 फरवरी रविवार को कर दी गई है....समापन समारोह में कलामंदिर में पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा । समारोह में मुख्यातिथि केबिनेट मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर होंगे, विधायक मुन्नालाल जी गोयल और विधायक प्रवीण पाठक विशिष्ट अतिथि होंगे। मेला में अपार भीड़ और सफलता को देखते हुए
मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर विधायक मुन्नालाल गोयल विधायक प्रवीण पाठक और जिलाधीश अनुराग चौधरी
मेला अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल संचालकगण नवीन परांडे शील खत्री सुधीर मंडेलिया मेहबूब भाई चेनवाले के साथ चर्चा में यह सहमति बनी, कि चूंकि मेला में रविवार ओर मंगलवार को सैलानी बहुत ज्यादा मेला घूमने आते है अभी जो समापन के बाद रविवार तक लाइट काटने का तय किया गया था लेकिन इसके एक दिन बाद मंगलवार होने के कारण अब मेला का समापन 23 फरवरी को किया जाएगा एवं 25 तारीख तक लाइट चालू रहेगी 26 तारीख से लाइट बन्द कर दी जाएगी, वही वाहनों पर आर टी ओ की छूट भी 25 फरवरी तक मिलेगी। मेला प्राधिकरण ने सैलानियों से अपील की है अंतिम 5 दिनों में परिवार सहित पधारे ओर मेला में परिवार सहित आनंद ले।
ग्वालियर मेला का समापन अब 20 फरवरी की जगह 23 फरवरी को होगा