कम्प्यूटर बाबा की छापामार कार्यवाही, 2 पोकलेन मशीन, 3 डंपर पकड़े


रायसेन। जिले में नर्मदा नदी के कोट पार, सोजनी घाट पर कम्प्यूटर बाबा ने प्रशासनिक दल के साथ छापामार कार्यवाही की और  अवैध खनन करते हुए 2 पोकलेन मशीन, 3 डंपर पकड़े। माफियाओं को पकड़ ने के लिए बाबा डंपर पर सवार होकर 60 किलोमीटर का सफर तय करके मौके पर पहुंचे। वही मौके पर 3500 की रसीद काट कर कर्रवाई की, बाबा के साथ कलेक्टर एवं एस.पी रायसेन मौजूद थे। 



कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि माफिया समझ ले यह कमलनाथ सरकार है, चाहे कितने हथकण्डे अपना लो अवैध खनन नही होने दिया जाएगा, नदियों का संरक्षण सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए हम दिन रात काम रहे है।