कटनी। बरही बस स्टैंड पर बीती रात रेत से लोड ट्रकों का आवाजाही आम दिनों की तरह ही सामान्य रहा। खनिज विभाग ने फिलहाल जिले भर में पूर्णतया रेत खनन परिवहन और भंडारण पर रोक लगाई है। इसके बाद भी लगातार ट्रकों की आवाजाही से खनिज विभाग की इस प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।
नागरिकों ने बताया कि यहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर सीमा से लगे जाजागढ़ में पिपहि नदी में व्यापक पैमाने पर रेत का अवैध खनन हो रहा है। इस मामले में खनिज विभाग द्वारा शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।