किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में बीजेपी राजभवन पहुंची


रायपुरः बस्तर के केशकाल में परसों किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुँचा। बीजेपी की बनाई कमेटी की रिपोर्ट के साथ पहुँचा प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद संतोष पाण्डेय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर , केदार कश्यप, लता उसेंडी, संदीप शर्मा, पूनम चंद्राकर समेत तमाम नेता मौजूद।