छतरपुर। मंदिर के महंत पर अपनी शिष्या के साथ रेप के आरोप लगे है ,घटना कोतवाली क्षेत्र के धनुषधारी मंदिर की बताई जा रही है। मंदिर मे रहने महंत रामदास की शिष्या दो साल से रह रही है ,इसी शिष्या ने महंत पर आरोप लगाया है, कि महंत उसके साथ दो साल से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा है ,जिसकी शिकायत उन्होने कोतवाली मे की ,तो पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर महंत रामदास पर रेप का मामला दर्ज किया है, रेप का मामला पुलिस द्वारा दर्ज करने के बाद महंत रामदास फरार हो गया।
वही संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि मंदिर की संपत्ति पर शिष्या कब्जा चाह रही है, इसलिए महंत पर उसने साजिश के तहत मामला दर्ज करवाया है, वही पुलिस का कहना है, कि मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरु कर दी है।