पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने लिया चार्ज


सिंगरौली। नवागत पुलिस अधीक्षक  टीके विद्यार्थी ने पदभार संभाला जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर एडिशनल एसपी प्रदीप शेन्डे और कोतवाली  थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय मोरवा थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह  बरगवां थाना प्रभारी  मनीष त्रिपाठी शही त जिले के कई थाना प्रभारी व एसपी कार्यालय के कर्मचारी  मौजूद रहे। एसपी विद्यार्थी इससे पहले पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर में पदस्थ थे, वे  रीवा में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर  रिश्व्तखोरो के खिलाफ मुहिम चलाकर उत्कृष्ट कार्रवाई को अंजाम अंजाम दिया था। हालांकि नवागत पुलिस अधीक्षक  के लिए सिंगरौली  कोई नया नहीं है, वह नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।



गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का स्थानांतरण पीएचक्यू भोपाल कर दिया गया था, जिसे बाद में 
संशोधित कर मंडला कर दिया गया है। वही 3 वर्ष में सिंगरौली जिले में 6 पुलिस अधीक्षक यहां से स्थानांतरित हो चुके हैं जिनका एवरेज कार्यकाल  छह माह रहा  वही देखना यह है कि नवागत पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी कितने दिन पुलिस अधीक्षक के तौर पर सिंगरौली में सेवाएं देते हैं