सिंगरौली में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि


सिंगरौली । जिले में शनिवार की शाम तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी । तेज गर्जना के साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों चितरंगी  देवसर वै ढ न के अधिकांश गांवों व सहर में तेज हवा पानी के साथ ओला बरसने लगे। आसमान से आफत के रूप में ओलों को गिरता देख किसान सहम गए। देखते ही देखते बेमौसम बारिश और ओलों ने किसानों की फसल बुरी तरह चौपट कर दी। इस ओलावृष्टि से दलहनी फसल मटर,मसूर,चना, अरहर सहित आम, महुआ फूल के बौरो को नुकसान होगा तो वहीं दूसरी तरफ हवाएं चलने और बारिश होने पर बिजली विभाग ने मुख्यालय सहित कई गांव में सप्लाई को बंद कर दिया।



बिजली न आने से परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को दिक्कतें हुईं। गांव व मुहल्लों और कस्बे में बिजली न आने से घना अंधेरा छा गया। बिजलीघर फोन करने पर कर्मचारियों ने लोगों को बताया कि तेज हवा के चलते बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। वहीं जब जिले के जिम्मेदार कुआं अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि अभी सर्वे के बाद आकलन किया जाएगा जिले में फसल का कितना नुकसान हुआ