दुकानदार ग्राहकों से डेटोलयुक्त पानी से भरी बाल्टी में डलवा रहे नोट


 
सीधी। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ लोगों के दिल दिमाग में पूरी तरह छा चुका है। इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं, वहीं शासन व प्रशासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों का लगातार पालन कर रहे हैं। वहीं अब जिले के व्यापारी ग्राहकों से रुपये लेने में संक्रमण को लेकर खौफजदा हो गए हैं। उन्हें डर है कि कहीं नोट के जरिए भी वह वायरस के संक्रमण में न आ जाएं। जिले के तहसील मुख्यालय बहरी के व्यापारियों ने तो हांथ में रुपये लेना भी बंद कर दिया है। कुछ किराना व्यापारी लॉक डाउन के दौरान निर्धारित समय पर जब दुकान खोलते हैं तो काउंटर के पास ही एक बाल्टी में डेटोलयुक्त पानी भरकर रख देते हैं, जिसमें ग्राहकों रुपये डालने के बोलते हैं। बाद में दुकान बंद करते समय नोट को बाल्टी से निकालकर धूप में सुखाते हैं फिर काउंटर में रखते हैं।