कटनी। कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए जब पूरा देश लॉकडाउन में घर पर है, तब कुछ ऐसे लोग भी हैं जो समाज में सेवा की मिसाल कायम कर रहे हैं। ऐसे ही कटनी में किन्नरों ने किया। एक ठेला में दाल और आटा व चावल सहित भोजन सामग्री लेकर किन्नर जरूरतमंदों की बस्ती पहुंचे और उन्हे अनाज दिया। बतादें कि कटनी में बड़ी संख्या में किन्नरों की बसाहट है। ये लोग ट्रेनों में पैसे मांगकर गुजारा करते हैं। अब विपदा की इस घड़ी में उसी जमा पूंजी से लोगों की मदद कर रहे हैं।
जरूरतमंदों के घर पहुंचे किन्नर, भोजन सामग्री दिया