छिंदवाड़ा। लॉक डाउन के चलते जहां एक ओर जनता इसका पालन करने को तैयार नही है। आरोप है कि छिंदवाड़ा के वार्ड न. 18 सुक्लुढाना वंशकार मोहोल्ला के स्लम एरिया में पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक रौब दिखाते हुए एक 12-13 साल के गरीब बच्चे को इस तरह पीटा गया कि वह बच्चा मौके में ही बेहोश हो गया तथा उस बच्चे की हालत गंभीर हो गई। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से वहां के रहवासी आक्रोशित हो उठे हैं । बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया हैं।
लॉक डाउनः 13 साल के बच्चे को पीटा, बच्चा मौके पर बेहोश