पुलिस का मानवीय चेहरा, पशुओं को खिला रहे चारा



सागर। लॉक डाउन में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों सहित निर्धन लोगों को समाज सेवी भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं । इसके इतर सागर में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है।
मोती नगर थाना मेंपदस्थ प्रधान आरक्षक भगवान दास नामदेव की ड्यूटी श्री राम चौक बड़ा बाजार में लगी है।नामदेव ने बताया कि इस इलाके में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है।इन पशुओं को भोजन नहीं मिल पा रहा, हमने अम्बेडकर वार्ड निवासी पूरन पटेल से संपर्क साधा और घास की व्यवस्था की है। रोज सुबह और शाम जानवरों को डालते हैं