मुरैना. कोरोना संक्रमण से बचने देशव्यापी लॉकडाउन से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को लेकर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को सुबह मुरैना पहुंची। मुरैना जिले के 77 लोगों को यहां उतारकर स्क्रीनिंग कराई गई और उनके हाथों पर इसकी सील लगाकर भोजन कराने के बाद स्पेशल बसों से रवाना किया गया। दो दिन में दूसरी बार प्रशासन को इस तरह की व्यवस्था करनी पड़ी है। शुक्रवार को मुरैना पहुंची ट्रेन चैन्नई से आना बताया गया है और इनमें सवार लोग ट्रेनों में वेंडर का काम करते थे। एसडीएम आरएस वाकना, डिप्टी कलेक्टर एलके पांडे व आरपीएफ के इंस्पेक्टर निरंजन सिंह सहित अन्य ने उनकी स्क्रीनिंग कराई।
राजधानी एक्सप्रेस से मुरैना पहुंचे वेंडर, स्क्रीनिंग के बाद रवाना