राजस्थान से पलायन कर लौटने लगे मजदूर, कटनी तक करेंगे पदयात्रा



गुना। कोरोना वायरस का प्रकोप और इसी बीच देश भर में लॉक डाउन का असर सबसे ज्यादा मजदूरों पर पड़ रहा है। जिनको ठेकेदारों ने बगैर पैसे के भगाना शुरू कर दिया है। इन मजदूरों के पास अपने घर तक पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा तो पैदल ही निकल पड़े हैं। ऐसे ही तीस से अधिक मजदूर जो राजस्थान के जयपुर से पैदल चलकर रविवार को अल सुबह गुना पहुंचे, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर पुलिस ने नाम-पते लिखे, इसके बाद उनको कटनी के लिए जाने दिया।


पुलिस ने रोका बस स्टैण्ड पर और की जांच
जयपुर से कटनी जा रहे इन मजदूरों को गुना पुलिस जज्जी बस स्टैण्ड पर रोका और उनसे एक साथ आने के बारे में पूछा और उनके नाम-पते लिखे, स्वास्थ्य परीक्षण कराया, इसके बाद उनको कटनी के लिए आगे बढऩे दिया। राजस्थान के जयपुर से आने वाले मजदूरों में 23 कटनी जाने वाले थे। पचोर से लौटकर खनियाधाना जाने वाले दो मजदूर थे, जो वहां मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।