इटारसी आरपीएफ स्टाफ द्वारा ग्राम कलमेशरा में झारखण्ड की 23 लेबर काम बंद होने के कारण एवम ट्रैन बंद होने के कारण फसे हुए है, आरपीएफ स्टॉफ ने मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया और खाना बनवा कर वितरित किया गया। हाथो को हैंड वाश से साफ कराकर सेनेटाइजर कराया गया। इटारसी -स्टेशन पर फंसे यात्रियों कोजांच उपरांत 2 बसों में भेजने की तैयारियों में जुटी जीआरपी ,बसों को सेनेटाइज कर यात्रियों को भोजन आदि की व्यवस्था जारी करीब 15 ,20 मिनिट बाद दोनों बसों को किया जायेगा रवाना
स्टेशन पर फंसे यात्रियों को जांच उपरांत 2 बसों में भेजने की तैयारी