लावारिस गाड़ी में मिला 52 किलों सोना, करीब 11 करोड़ कैश

 भोपाल




किसका है करोड़ों का सोना और कैश

राजधानी भोपाल के मंडोरी गांव में लावारिस खड़ी कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिलने का मामला सामने आया है।  लावारिस गाड़ी एक खाली प्लॉट पर खड़ी थी। गांव वालों की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम भी देर रात पहुंची। जब आयकर की टीम पहुंची उस वक्त वहां पर करीब 100 पुलिस के जवान मौजूद थे। आयकर टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी मौजूद रहा।हालांकि अभी तक किसी ने भी सोने और कैश पर कोई दावा नहीं किया है।गाड़ी में 6 से 7 बैग रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि बैगों में करीब 11 करोड़ रुपए थे। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ही यह पैसा वहां छुपा कर रखा गया था। फिलहाल आयकर विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है। गाड़ी ग्वालियर निवासी चंदन सिंह गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। 



अब आयकर विभाग उससे आगे की पूछताछ करेगी। जिसके बाद ही सबकुछ क्लियर हो पाएगा। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि गाड़ी में कैश और सोना मिला है। आयकर विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है। 



जानकारी के मुताबिक आगे हो सकता है इसमें लोकायुक्त की भी जांच हो। इस मामले में बड़े लोगों के नाम के खुलासे हो सकते है। हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने तीन बिल्डरों के 52, ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी।वहीं RTO में पदस्थ सौरभ शर्मा के जल्द VRS लेने और नौकरी छोड़ने के बाद भी उसके ठिकाने से करोड़ों रुपए, सोना, चांदी मिला था। इसके साथ ही प्रॉपर्टी भी उसके पास बताई जा रही है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।