' मध्यप्रदेश सुबह सबेरे'

 



भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

सुबह 9:50 पर  आर. सी. व्ही.पी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ

11:45 पर इंदौर में के डॉ बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे

दोपहर 1: 15 पर विधानसभा पहुंचेंगे 

दोपहर 3:10 पर सुसनेर जिला आगर मालवा में सोलर पार्क का लोकार्पण करेंगे 

शाम 4:45 पर अटल बिहारी वाजपई कॉलेज इंदौर में जिला स्तरीय विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन 

5:40 पर खजराना में भक्त निवास भवन का उद्घाटन 

रात 8: 15 पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे

..............................

मौसम

MP में हवाओं के रुख में बदलाव से न्यूनतम तापमान बढ़ा..

27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर की संभावना.

उज्जैन में 31°C के साथ सबसे अधिक दिन का तापमान.

MP में हवाओं के रुख में बदलने से ठंड से राहत.

 पचमढ़ी में 3.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा पारा.

 पचमढ़ी में तापमान 3.3°C और मंडला में 4.5°C दर्ज किया गया

..............................


भोपाल

 प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर नया नियम लागू 

निजी विद्यालय अधिनियम-2024 में संशोधन विधेयक पास

  नियमों में बदलाव से अभिभावकों को मिलेगी राहत 

अब कोई भी स्कूल बस फीस वार्षिक फीस से अलग नहीं ले सकता 

 25 हजार से से कम फीस लेने वाले विद्यालयों को रहेगी छूट

10 फीसदी फीस बिना अनुमति के बढ़ाने की छूट

15 प्रतिशत फीस बढ़ाने पर समिति की लेनी होगी इजाजतम

..................….....

भोपाल

ध्य प्रदेश विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित 

 प्रदेश में अब नगर पालिका अध्यक्षों के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे

 अब जनता सीधे अध्यक्षों का चुनाव करेगी

अब नगर निगम के अध्यक्ष को तीन साल तक नहीं हटाया जा सकेगा

  नगर निगम के अध्यक्ष को हटाने के लिए तीन चौथाई पार्षदों का बहुमत जरूरी

तीन साल से पहले नहीं हटाए जा सकेंगे नगर निगम अध्यक्ष

............................

 भोपाल

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन

सुबह 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

पांच दिवसीय विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन

एमपी-पीएससी के मुद्दे को लेकर विपक्ष कर सकता हंगामा

एमपी-पीएससी के दफ्तर के बाहर छात्र कर रहे हैं पिछले दो दिन से प्रदर्शन

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं छात्र

..................................

भोपाल....

 एमपी विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुए वेतन-भत्ता संशोधन विधेयक

 विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे अपना इनकम टैक्स

 विधेयक को सभी की सहमति से पारित किया गया 

 अभी तक मंत्री , अध्यक्ष , नेता प्रतिपक्ष इन सभी का आयकर सरकार ही भरती थी

............….............

 भोपाल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने छोड़ी सैलरी

 बोले- भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में हो रहे काम, हमारे में नहीं

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया 

 केवल भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में ही विकास कार्य किए जा रहे 

  सभी कांग्रेस विधायको ने सैलरी नहीं लेने का फैसला किया 

 भाजपा विधायकों के क्षेत्र में 15-15 करोड़ के काम हो रहे

....................

भोपाल 

MP में जन विश्‍वास बिल हुआ पारित

 अब बिना परमिशन के घर बनाया तो लगेगा 5 हजार का जुर्माना

 छोटे अपराधों का हुआ गैर-अपराधीकरण 

दंड प्रणाली को तर्कसंगत बनाया गया

नागरिकों और उद्यमियों की नियम बाधित समस्या दूर करने का प्रयास 

 पारदर्शिता एवं सुशासन की होगी व्यवस्था

मध्यप्रदेश, केन्द्र के बाद यह कानून बनाने वाला पहला राज्य बना

विधेयक में राज्य के 5 विभागों के 8 अधिनियमों में 64 धाराओं में संशोधन 

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, ऊर्जा, सहकारिता, श्रम, नगरीय विकास एवं आवास शामिल

….................................



उज्जैन

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का मामला

 मंदिर के एक पुरोहित समेत 6 लोगों को किया गया निलंबित 

 उत्‍तर प्रदेश और गुजरात के 10 श्रद्धालुओं से दर्शन के नाम पर लिए थे पैसे 

भक्तों के बयान के बाद महाकाल थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई 

 पुरोहित अजय शर्मा, पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट, नंदी मंडपम के सुरक्षाकर्मी विकास, संदीप, करण, कन्हैया निलंबित 

कलेक्टर ने नंदी हॉल से दर्शन करवाने के नाम पर पकड़ी थी गड़बड़ी

.......................