पुलिस विभाग में ट्रांसफर, आदेश जारी

 भोपाल

 पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादले 

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल ने चार आदेश जारी करते हुए कई जिलों से पुलिसकर्मियों को नवीन पदस्थापना दी है।कुल 52 पुलिसकर्मियों की नवीन पदस्थापना की गई है।निरीक्षक ,उपनिरीक्षक ,आरक्षकों की नई पदस्थापना पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद जारी हुए है। इसमें 34 पुलिसकर्मी अन्य जिलों से लोकायुक्त संगठन भोपाल में ट्रांसफर किए गए हैं । 15 पुलिस कर्मियों को आर्थिक अपराध शाखा से प्रशासन शाखा भेजा गया है।इंदौर से तीन निरीक्षकों का भोपाल आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में ट्रांसफर किया गया है।सबसे ज्यादा नई पदस्थापना लोकायुक्त और प्रशासन शाखा में की गई है। सभी पुलिसकर्मियों को 3 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर  नई पदस्थापना हुई है। इंदौर, भोपाल,छिंदवाड़ा, रीवा, पांढुर्णा, दतिया ,देवास , धार, बालाघाट जिलों से निरीक्षक उपनिरीक्षक और आरक्षक स्थानांतरित किए गए है।