बदमाशों को नहीं पुलिस का खौफ; रीवा

 फिर गुढ़ गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास



ख़बर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां एक बार फिर गुढ़  गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।  आपको याद होगा कि पिछले महीने गुढ़ भैरव बाबा मंदिर में एक शादी शुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। एक बार फिर रीवा जिले में उसी तरह की घटना का प्रयास बदमाशों द्वारा किया गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो 6 दिन पुराना है। पूर्वा वॉटरफॉल के पास प्रेमी जोड़ा संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए । जिसकी ताक में बैठे कुछ बदमाश आए और पैसे मांगने लगे । इतना ही नहीं वीडियो में साफ साफ देखा सुना जा सकता है कि युवक युवती से पैसे की मांग की जा रही है । घबराकर प्रेमी जोड़े पैसे देने के लिए तैयार है । लेकिन बदमाश लड़की के साथ अमानवीय कृत्य करने की कोशिश की।  अभी तक रीवा के गुढ़ भैरव बाबा मंदिर का दर्दनाक मंजर भूला नहीं कि एक वीडियो फिर वायरल हो गया जो खौफनाक है। फिलहाल पर्यटन स्थलों , वाटर फॉल जैसी जगहों पर इस तरह की घटना होना पूरी तरह पुलिस की नाकामयाबी को दर्शाता है।


               विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा

 पर्यटन स्थलों तक में पुलिस की सुरक्षा नहीं है। गंभीर अपराध करने से क्यों कोई बदमाश पीछे नहीं हटता। क्या ये पुलिस की नाकामयाबी नहीं है। जिस तरह से डिप्टी सीएम के गृहक्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो रही है इससे कहीं न कहीं रीवा में पर्यटन को ही नुकसान पहुंचने वाला है।रीवा पुलिस कार्यप्रणाली पर अब कई सवाल उठ रहे हैं।

 क्या पुलिस प्रशासन ने गुढ़ की घटना के बाद कोई सीख नहीं ली?

क्या पर्यटन क्षेत्रों पर पुलिस व्यवस्था नहीं होनी चाहिए?