विधानसभा की शुरुआत से पहले विपक्ष का प्रदर्शन
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा और आखरी दिन है। ऐसे में हर दिन की तरह आज फिर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। कर्ज के मुद्दे पर कटोरा लेकर विपक्ष पहले ही विरोध प्रदर्शन कर चुका है।शराब की बोतल की माला और चाय केटली कप के बाद अब संविधान की किताब लेकर विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी की। विधानसभा में संविधान की किताब लिए विपक्ष ने नीले गमछे भी धारण कर रखे थे। कांग्रेस विधायकों ने संविधान की किताब हाथ मे लेकर प्रदर्शन किया। विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाए। कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। अमित शाह की इस्तीफे की मांग की है।कांग्रेस विधायकों ने देश के संविधान खत्म करने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने बीजेपी पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया।