अंतराष्ट्रीय वन मेले में जमकर हुई खरीददारी

 

भोपाल

राजधानी भोपाल में अंतराष्ट्रीय वन मेला 2024 में बड़ी संख्या में लोग मेले का लुफ्त उठाने पहुंच रहे। रविवार का दिन हो और मेले में भीड़ न हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। वन मेले में लोग जमकर खरीददारी कर रहे।

 सबसे ज्यादा आयुर्वेदिक दवाईयों की मांग देखी जा रही । इसके साथ ही पौष्टिक लड्डू सहित तमाम स्टॉल में लोगों की आवक देखी जा सकती है। एक तरफ इंटरटेनमेंट के लिए गीत संगीत का कार्यक्रम स्टेज में धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा। तो वहीं दूसरी ओर फूड जोन में भी लोग स्वादिष्ट पकवानों का फायदा उठा रहे। यहां गुड वाली चाय, वनवासी भोजन, जलेबी के साथ अन्य खाने पीने के आइटम देखे जा सकते हैं।

आयुर्वेदिक डॉक्टर और वैद्य निः शुल्क मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हर वर्ष आयोजित होने वाले मेले में लोग दूर दूर से यहां पहुंचते है।दूसरे स्टेट के स्टॉल भी यहां अपने अलग प्रॉडक्ट की वजह से पहचान रखते हैं। विदेशी प्रोडक्ट्स के स्टाल भी देखे जा सकते है। 

7 दिनों तक चलने वाले वन मेले में करोड़ों का व्यापार हो चुका है। विंध्य हर्बल के बने प्रोडक्ट्स के साथ अन्य जिलों के उत्पाद आकर्षण का केंद बने हुए है। लघु वनोपज संघ द्वारा आयोजित इस अंतराष्ट्रीय वन मेले का लाभ लोगों को मिलता है। 



हर्बल प्लांट जानकारी के साथ सभी तरह के घरेलू और अन्य जरूरी सामान एक ही जगह मिल जाता है। चटनी , अचार , गुड , ड्राई फूड , हर्बल कॉस्मेटिक आइटम्स, बांस से बने घरेलू सामान और खिलौने सब एक ही जगह पर देखे जा सकते हैं।