विधानसभा में कांग्रेस भ्रम फैला रही
भोपाल
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का बयान, एमपी विधानसभा
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही तीसरे दिन हंगामे के बीच शुरू हुई। विपक्ष ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मामले में सदन से वॉक आउट किया। जिसको लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया...डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कांग्रेस अनर्गल बातें करती है। डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म भूमि पर बीजेपी ने ऐतिहासिक काम किया है।
पीएम मोदी बाबा साहेब के बनाए संविधान के अनुरूप आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सम्मान की बाते की जाती हैं। विधानसभा में कांग्रेस भ्रम फैला रही है । और इसमें नियम कानून और मर्यादा इसकी अनुमति नहीं देता है। विधानसभा अध्यक्ष जी ने इस पर व्यवस्था दी है। बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है।