पार्षद ने पूरी की वृद्ध के कुंभ नहाने की इच्छा

 वृद्ध ने कुंभ नहाने की जताई इच्छा तो पार्षद प्रेमसागर ने की आर्थिक मदद



सिंगरौली : सिंगरौली जिले में मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में 77 वर्षीय वृद्ध सुदर्शन शाह ने आवेदन दिया कि वह अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में है और उनकी इच्छा है कि कुंभ स्नान करने के लिए जाए, परन्तु उनकी आर्थिक हालत ऐसी नहीं है कि कुंभ नहाने के खर्च का वह वहन कर सके। वृद्ध ने अपने आवेदन में कहा कि अभी हमारी उम्र भी बहुत ज्यादा हो चली है कब क्या हो जाए यह हम नहीं जानते लेकिन हम अपने जीते जी इस बार प्रयागराज कुंभ स्नान करना चाहते हैं। वृद्ध ने कहा कि यह हमारी अंतिम इच्छा है जिसको आप पूरा कर दीजिए। इस बात की जानकारी नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा को हुई तो उन्होने बुधवार को वृद्ध की इच्छा का ख्याल रखते हुई उन्होंने वृद्ध को आर्थिक मदद के तौर पर तीन हजार रूपये दिए और वृद्ध तथा उनकी पत्नी को

कंबल भी प्रदान किया। वृद्ध की आखिरी इच्छा पूरी होने से उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होने पार्षद प्रेमसागर को दिल से आशीर्वाद दिया। वार्ड 36 पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर वृद्ध सुदर्शन शाह को आर्थिक मदद प्रदान की इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।