भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान दौरे का दूसरा दिन आज
सुबह 7:00 से 8:30 बजे इम्पीरियल होटल में उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग में शामिल होंगे
जापान के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों से मुलाकात करेंगे,
"केदानरेन" (जापान बिजनेस फेडरेशन), "जेट्रो एचक्यू" जैसे बड़े नाम शामिल हैं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10:15 बजे टोक्यो स्थित ब्रिजस्टोन हेडक्वाटर्स पहुँचकर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव टोक्यो के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।
दोपहर 2 बजे इम्पीरियल होटल पहुँचकर फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ संवाद एवं भोज करेंगे
**********
***********
भोपाल
MP के अधिकांश शहरों में शीतलहर से बढ़ी ठंड
अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है
नौगांव में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है
फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना है
*********
*********
भोपाल
NSUI कार्यकर्ताओं पर हो सकती है कार्रवाई
महू में राहुल की सभा में दिखाई थी अनुशासनहीनता
जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम के दौरान लगातार हुई नारेबाजी
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी की थी रोकने की कोशिश
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने NSUI कार्यकर्ताओं को लगाई थी फटकार
हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं की हो सकती है रिमांड
प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे भी सभा में कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पाए
अनुशासनहीनता मामले में गंभीर है संगठन
**************
**************
भोपाल
वक्फ बोर्ड की जमीन का होगा भौतिक परीक्षण
संसदीय बोर्ड ने रिपोर्ट तलब की, कलेक्टरों से मांगा जवाब
देश विभाजन के बाद और अतिक्रमण की संपत्ति शामिल
जानकारी पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश
संसदीय समिति की 26 दिसम्बर को हुई थी बैठक
नामांतरण , क्रय विक्रय, हस्तांतरण , अतिक्रमण , पट्टा सहित 15 बिंदुओं पर जानकारी मांगी
एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा हमारी 90% जमीन पर अवैध कब्जा
भोपालग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर नगर निगम ने शुरू की तैयारीनिवेशकों की राह पर फूल बिछाएगा नगर निगम30 करोड़ खर्च कर संवारी जाएंगी भोपाल की 22 सड़के20 फरवरी तक पूरा किया जाएगा कामशहर में सड़कों को ठीक करने के साथ फूल और लाइट से सजाने का होगा कमदुनिया भर से 2000 से ज्यादा आएंगे बड़े उद्योगपति
*********
*********
भोपालसंगठन एप से बीजेपी के आलाकमान रखेंगे नए जिलाध्यक्षों पर नजरकामकाज और पार्टी द्वारा सौंपे गए कार्यक्रमों की होगी ऑनलाइन निगरानीकाम के आधार पर हर जिलाध्यक्ष का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगासंगठन एप से भाजपा जिलाध्यक्षों की पूरी जानकारी व गतिविधियां भी देखी जा सकेंगीभाजपा एप से पार्टी कार्यकर्ताओं का जातिवार डाटा भी कर रही हैं तैयारकार्यकर्ताओं को मदद से पार्टी अब प्रत्येक वर्ग व समुदाय तक संपर्क बढ़ाएगीकार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकारी की योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास किए जाएंगे