CRPF आरक्षक ने पत्नी को गोली मारकर की आत्महत्या

 


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां सीआरपीएफ के एक आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मार कर उसकी हत्या की इसके बाद खुद भी को गोली मार ली। जिससे पति पत्नी दोनों की मौत हो गई। आरक्षक के द्वारा इस तरह गोली मारकर हत्या करने और आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पूरी घटना देर रात की है। बता दें आरक्षक शराब के नशे में था। हत्या और आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पूरा मामला भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित बंगरसिया में कैंप स्थित है।