RTO आरक्षक सौरभ शर्मा सात दिन की पुलिस रिमांड, पूरा घटनाक्रम

 RTO आरक्षक रहे आसामी सौरभ शर्मा के सरेंडर करने से लेकर रिमांड पर जाने तक की कल के घटनाक्रम

28/01, 11:52 am]: भोपाल

 लोकयुक्त सौरभ शर्मा से कर रही पूछताछ

सौरभ शर्मा को लोकयुक्त पुलिस  लेकर पहुंची कार्यालय

आज कोर्ट में सरेंडर करने वाला था सौरभ शर्मा

सौरभ के वकील ने कहा सौरभ लोकयुक्त की कस्टडी में है

[28/01, 1:29 pm] 

 सौरभ शर्मा मामले में लोकयुक्त की पूछताछ जारी

लोकयुक्त डीजी जयदीप प्रसाद का बयान

लोकयुक्त सौरभ शर्मा से कर रही पूछताछ

डीजी ने कहा सौरभ को हिरासत लिया गया है

अभी सौरभ से पूछताछ जारी है

भोपाल DG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद का बयान

सौरभ शर्मा जिसके खिलाफ मामला दर्ज है उसे हिरासत में लिया गया है

पूछताछ जारी है, 24 घण्टे के भीतर कोर्ट में पेश करेंगे

गिरफ्तारी के 24 घन्टे के भीतर पेश करेंगे

सौरभ मामले में जो भी विवेचना में हैं, सबसे पूछताछ होगी

सौरभ इस दौरान कहां-कहां रहा यह पूछताछ में पता चलेगा

एजेंसियों से कोई जान का खतरा नहीं होगा

पूछताछ की वीडियोग्राफी के सवाल पर किया इनकार

इस मामले में लिप्त अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे



[28/01, 2:00 pm]  भोपाल

सौरभ शर्मा के वक़ील ने कोर्ट में लगाई नई अपील 

सुरक्षा की माँग, वीडियो रिकॉर्ड की अपील

गलत तरीके से गिरफ्तारी पर लोकायुक्त के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग

लोकायुक्त, कोर्ट और वकील को दी जाए वीडियो ग्राफी




[28/01, 3:59 pm]  भोपाल 

लोकायुक्त की चेतन को भी किया गिरफ्तार 

चेतन सिंह को लेकर पहुंची लोकायुक्त की टीम 

लंबे समय से चेतन सिंह भी चल रहा था फरार

अब सौरभ के साथ साथ चेतन से होगी पूछताछ



[28/01, 6:07 pm] भोपाल 

 चेतन के वकील हरीश मेहता का बयान

 ऐसे मामलों में पुलिस रिमांड की नहीं जरूरत

लोकायुक्त के वकील की टिप्पणी पर मैंने जताई थी आपत्ति

किसी को नहीं फसाया जाए झूठा



[28/01, 6:59 pm] भोपाल 

सात दिन की सौरभ शर्मा की रिमांड

लोकयुक्त को 4 फरवरी तक मिली रिमांड

 लगभग दो घंटे की हुई सुनवाई

अदालत ने सात दिन की रिमांड पर भेजा

सौरभ शर्मा से लोकयुक्त करेगी पूछताछ

 सौरभ शर्मा और चेतन गौर सात दिन की रिमांड पर

लोकयुक्त पुलिस दोनों से करेगी पूछताछ

सौरभ शर्मा , चेतन सिंह गौर सात दिन की रिमांड पर

भोपाल कोर्ट ने साथ दिन की रिमांड पर भेजा

लोकयुक्त 4 फरवरी तक करेगी पूछताछ 

सौरभ शर्मा , चेतन गौर से संपत्ति के मामले में होगी पूछताछ


[28/01, 7:51 भोपाल

 सौरभ शर्मा मामले में विशेष अभियोजक ने दी जानकारी

विशेष लोक अभियोजक विवेक गौड़ ने कहा लोकायुक्त ने सौरभ को हिरासत में लिया था

सात दिन में सौरभ और चेतन से होगी पूछताछ

संपति मामले में की जाएगी पूछताछ

वीडियोग्राफी को लेकर कोर्ट ने नहीं कहा लोक

नॉन बेलेबल है सौरभ का मामला


भोपाल 

शरद जयसवाल को कोर्ट में पेश कर सकती है लोकायुक्त पुलिस

सौरभ शर्मा, चेतन गौर के बाद शरद को कल कोर्ट में पेश करेगी लोकयुक्त

फिलहाल लोकायुक्त ने शरद से की है पूछताछ

शरद के वकील सूर्यकांत ने कहा शरद सौरभ का पार्टनर

पार्टनर होना कोई गुनाह वाली बात नहीं

सौरभ की शरद से जान पहचान थी


सौरभ शर्मा के वकील राकेश परासर का बयान